सागर में रेलवे स्टेशन जा रहे युवक से लूट: अप्सरा टॉकीज रोड पर 3 बाइक सवारों ने रोका, जान से मारने की धमकी देकर 3500 छीने – Sagar News

सागर में रेलवे स्टेशन जा रहे युवक से लूट:  अप्सरा टॉकीज रोड पर 3 बाइक सवारों ने रोका, जान से मारने की धमकी देकर 3500 छीने – Sagar News



सागर कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 1.30 बजे रेलवे स्टेशन जा रहे एक युवक के साथ लूट की वारदात हो गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने अप्सरा टॉकीज के पास युवक का रास्ता रोका और उसे जान से मारने की धमकी देकर जेब में रखे 3500 रुपए छीनकर भाग गए। पीड़ित

.

जबलपुर जाने के लिए स्टेशन निकला था, मोबाइल भूला जानकारी के अनुसार, भगवानगंज निवासी सौरभ पिता दीनदयाल अहिरवार रात करीब 1.30 बजे अपने घर से रेलवे स्टेशन पैदल जा रहा था। उसे अपने निजी काम से जबलपुर जाना था। सौरभ जब रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा, तो उसने देखा कि वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ आया है। इसके बाद वह वापस घर मोबाइल उठाने के लिए पैदल जा रहा था।

पहले बात की, फिर बाइक अड़ाकर की लूट तभी रास्ते में अप्सरा टॉकीज के पास बाइक सवार तीन बदमाश आए। उन्होंने युवक को रोक लिया और उससे बातचीत करने लगे। बात करने के बाद सौरभ पैदल आगे निकल गया। इसी दौरान बदमाशों ने बाइक आगे लगाई और सौरभ से पैसों की मांग करने लगे।

पैसे देने से मना किया तो दी धमकी जब सौरभ ने पैसे देने से मना किया, तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी जेब में रखे 3500 रुपए छीनकर भाग गए। वारदात के बाद सौरभ वापस घर पहुंचा और परिवार के लोगों को घटनाक्रम की जानकारी दी।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाल रही परिवार को बताने के बाद सौरभ ने कैंट थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पुलिस अब वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।



Source link