लोगों ने चोरों को पकड़कर जमकर पीटी फिर पुलिस के हवाले किया
हरसूद थाना क्षेत्र के सेक्टर-6 में मंगलवार-बुधवार की रात करीब दो बजे लोगों ने दो चोरों को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों बदमाशों की मौके पर ही धुनाई कर दी।
.
नाले में कूदकर भागा
भीड़ से बचने के लिए एक चोर गहरे नाले में कूद गया, लेकिन लोगों ने उसे भी पकड़ लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को बंधक बनाकर रखा गया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरसूद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों के पास हथियार भी थे, हालांकि पुलिस को उनके कब्जे से कोई हथियार नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
आपराधिक रिकॉर्ड भी आया सामने
थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूरे खां पिता नूरु खां निवासी बैतूल और गोकल पिता रामाधार निवासी सिवनी मालवा के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों के खिलाफ नर्मदापुरम और बैतूल जिलों में चोरी के कई पुराने मामले दर्ज हैं।
सेक्टर नंबर 6 में रहने वाले किसान आकाश यादव ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रयास, जान से मारने की धमकी देने और शांतिभंग के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।