Last Updated:
Team India Meet PM Modi: आईसीसी वनडे विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई से दिल्ली से पहुंची थीं. कड़ी सुरक्षा के बीच टीम इंडिया होटल ताज से पीएम आवास पहुंचीं.
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

इस मुलाकात में पीएम मोदी ने भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से बात की. भारतीय महिला टीम की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी बहुत ही खुश नजर आए.

इस मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने नमो टी शर्ट पर पर ऑटोग्राफ देकर पीएम मोदी को भेंट किया.

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पीएम मोदी को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी पकड़ाई.

भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल पैर पर प्लास्टर बांध कर पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं.