केंद्रीय मंत्री खटीक ने निवाड़ी में यूनिटी मार्च को हरी: सरदार पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प – Niwari News

केंद्रीय मंत्री खटीक ने निवाड़ी में यूनिटी मार्च को हरी:  सरदार पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प – Niwari News


निवाड़ी के तरीचरकला स्थित पठाराम मंडल से ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मार्च देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करने और राष

.

सुबह 8:30 बजे यात्रा शुरू होते ही सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों नागरिक इस मार्च में शामिल हुए। लोग हाथों में राष्ट्रध्वज और सरदार पटेल के चित्र लिए ‘जय सरदार’ के नारे लगाते हुए देशभक्ति गीतों के साथ आगे बढ़ रहे थे। ग्रामीणों ने फूल बरसाकर यात्रियों का स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल भारत की आत्मा हैं, जिन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को एकजुट किया। उन्होंने जोर दिया कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को एकता की शक्ति का अनुभव कराना है।

यह तीन दिवसीय यात्रा प्रतिदिन 8 से 10 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा के दौरान सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और योगदान पर संवाद व संगोष्ठियां भी आयोजित की जा रही हैं। डॉ. खटीक ने बताया कि टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले – टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर – इस यूनिटी मार्च का हिस्सा हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि जिला स्तरीय यात्राओं के समापन के बाद, 26 नवंबर (संविधान दिवस) से एक राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा शुरू होगी। इस ऐतिहासिक यात्रा में देशभर के हर जिले से दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह राष्ट्रीय यात्रा सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद (गुजरात) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो राष्ट्र की एकता का प्रतीक बनेगी।



Source link