ग्राम रोजगार सहायकों की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की: अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आदेशों का दिया हवाला – Mauganj News

ग्राम रोजगार सहायकों की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की:  अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आदेशों का दिया हवाला – Mauganj News


मऊगंज जिले के ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ड्यूटी से मुक्ति की मांग की है। संगठन ने बुधवार को कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक को एक ज्ञापन सौंपा।

.

संगठन के अध्यक्ष नीलेश कुमार शुक्ला और उपाध्यक्ष राजकुमार शुक्ला ने बताया कि मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना जनपदों में निर्वाचन अधिकारियों की ओर से ग्राम रोजगार सहायकों को बीएलओ का काम सौंपा जा रहा है।

बीएलओ कार्य से मुक्त रखने की मांग

उन्होंने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के 10 जून 2025 के आदेश और म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद के 12 जून 2013 के आदेश का हवाला दिया। इन आदेशों के अनुसार, रोजगार सहायकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखा गया है।

संगठन ने अपनी मांग के पीछे तर्क दिया कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा सहित सभी विकास कार्यों की जिम्मेदारी पहले से ही अधिक है। ऐसे में अतिरिक्त निर्वाचन कार्य करने से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में कठिनाइयाँ आ रही हैं।

ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि तीनों जनपदों – मऊगंज, नईगढ़ी एवं हनुमना – में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों को तत्काल प्रभाव से बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।



Source link