जैसे-तैसे बची पाकिस्तान की लाज, पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया

जैसे-तैसे बची पाकिस्तान की लाज, पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया


Last Updated:

Pakistan Beat South Africa: तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ ही अब पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराया

फैसलाबाद: मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेजबान पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 263 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट गंवाकर 2 गेंद पहले 264 रन बनाकर मैच को जीता.

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 71 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंद में 55 रन बनाए. इन दोनों की धीमी बल्लेबाजी से एक समय पाकिस्तान मुश्किल में फंस गया था. क्योंकि दोनों के आउट के होने के बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने दमदार वापसी कर ली थी, लेकिन हुसैन तलत ने 22 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत से दूर कर दिया.

पाकिस्तान को मिली थी अच्छी शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. टीम के लिए फखर जमां और सैम अयूब ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप की थी. फखर जमां 57 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सैम अयूब ने 42 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे बाबर सिर्फ 7 रन बना आउट हुए.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

जैसे-तैसे बची पाकिस्तान की लाज, पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया



Source link