बर्थडे बॉय कोहली की ये 5 ऐतिहासिक पारी, जिनके आगे सिर झुकाती है दुनिया

बर्थडे बॉय कोहली की ये 5 ऐतिहासिक पारी, जिनके आगे सिर झुकाती है दुनिया


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली आज 36 साल के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव में होने के बावजूद विराट मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में से एक हैं. हालांकि, विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्होंने वनडे में खेलना जारी रखा है और उम्मीद है कि फैंस उन्हें 2027 वनडे विश्व कप में खेलते हुए देखेंगे, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं विराट कोहली के करियर के उन पांच ऐतिहासिक पारियों के बारे में जिसके आगे दुनिया सिर झुकाती है.

133 रन, सीबी त्रिकोणीय सीरीज बनाम श्रीलंका (2012)

साल 2012 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया CB त्रिकोणीय सीरीज खेल रही थी. सीरीज के 11वें मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम सीरीज में पिछड़ रही थी. ऐसे में उसे हर हाल में बोनस अंक हासिल करना था, लेकिन शर्त ये थी कि 321 रनों के टारगेट को 40 ओवर में ही चेज करना था, जो काफी मुश्किल काम था, लेकिन विराट कोहली होबार्ट के मैदान पर कुछ अलग ही सोच कर आए थे.

विराट ने पहले गौतम गंभीर और फिर सुरेश रैना के साथ मिलकर ऐसी तबाही मचाई कि टीम इंडिया ने 40 की जगह 36.4 ओवर में ही 321 रन बनाकर मैच को जीत लिया और बोनस अंक हासिल किया. इस मैच में विराट ने 154.65 के स्ट्राइक रेट से 86 गेंद में 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रन बनाए थे. विराट की ये पारी उनके करियर की सबसे यादगार लम्हों में से एक है.

पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन, ढाका-2012

एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के 183 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है. विराट कोहली ढाका में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 13 गेंद पहले ही टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी थी.विराट के इस 183 रनों की पारी के बाद ही उन्हें चेज मास्टर का तमगा दिया गया था. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का ये सर्वोच्च स्कोर भी है.

एडिलेड टेस्ट की चौथी पारी में 141 रन, साल 2014

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली ने ऐसी कप्तानी पारी खेली कि मेजबान टीम देखकर दहल गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 517 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. इसके जवाब में भारत 444 रन ही बना सका. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 73 रनों की लीड मिली. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 290 रन बनाए और पारी को घोषित कर भारत के सामने एडिलेड की मुश्किल पिच पर चौथी पारी में 364 रनों का टारगेट दिया.

ऑस्ट्रेलिया को लगा कि वह आसानी से मैच को जीत लेगा. क्योंकि उसने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा को सस्ते में आउट कर दिया था, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने मुलरी विजय के साथ मिलकर कंगारु गेंदबाजों का दम निकाल दिया. विजय 99 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली ने 175 गेंद में 145 रन बनाए. हालांकि, इन दोनों के आउट के होने बाद भारतीय टीम बिखर गई और 315 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मैच 48 रन से जीत लिया, लेकिन विराट कोहली की बैटिंग से वह दहशत में थी. चौथी पारी में विराट कोहली की टेस्ट में अब तक की ये सर्वश्रेष्ठ पारी मानी जाती है.

बर्मिंघम टेस्ट में 149 रनों की पारी, साल 2018

साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम टेस्ट में विराट कोहली की 149 रनों की पारी भी यादगार है. विराट कोहली ने मुश्किल पिच पर शतक लगाया था, जिससे टीम इंडिया को 31 रन से जीत मिली थी. विराट के लिए ये शतकीय पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि इससे पहले दौरे पर विराट इंग्लैंड में बुरी तरह से फेल रहे थे, लेकिन बर्मिंघम में 149 रन बनाकर उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी.

टी20 विश्व 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन, मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के 82 रनों की पारी किसे याद नहीं होगा. इस मैच में पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया ने 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 31 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ गेंद से आग बरसा रहे थे, लेकिन विराट कोहली ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी. इसी मैच में विराट कोहली ने हारिस रऊफ को आईकॉनिक सिक्स लगाया था. मैच में टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर सनसनी मचा दी थी. टी20 में खुद विराट भी अपनी इस पारी को सबसे बेहतरीन मानते हैं.



Source link