माचना जयंती पर दीपदान, घाट जगमगाए: मंत्री उइके ने कहा- नदी का जल और तट स्वच्छ रखें – Betul News

माचना जयंती पर दीपदान, घाट जगमगाए:  मंत्री उइके ने कहा- नदी का जल और तट स्वच्छ रखें – Betul News



बैतूल में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को मां माचना जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। माचना घाट, ग्रीन सिटी विवेकानंद वार्ड में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। घाट को दीपों से सजाया गया, मां माचना की आरती हुई, आतिशबाजी की गई और प्रसादी भी वि

.

केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता का किया आह्वान

कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास (डी.डी.) उइके मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि देव दीपावली अज्ञानता और विषमता का अंधकार मिटाने का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से माचना नदी और उसके तट को स्वच्छ रखने का आह्वान किया और कचरा नदी में न फेंकने की अपील की।

माचना नदी की सफाई पर जोर

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने माचना नदी को बैतूल की जीवनदायिनी बताया। उन्होंने बताया कि यह नदी लगभग 185 किलोमीटर लंबी है और जिले के आधे हिस्से को पानी देती है। नागर ने कहा कि शहर में प्रवेश करते ही नदी गंदगी से दूषित हो जाती है और लोगों से अपील की कि अपने वार्ड से बहने वाले नदी के हिस्से की सफाई का जिम्मा लें।

मां माचना सेवा समिति ने प्राचीन माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप से 121 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली, जो दामा बाबा घाट तक पहुंची। यहां केंद्रीय मंत्री डी.डी. उइके, उपाध्यक्ष मोहन नागर और नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने नदी का दुग्धाभिषेक किया, दीपदान किया और चुनरी भेंट की। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र बिहारिया ने किया और समिति अध्यक्ष सरिता राठौर ने अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।



Source link