राजगढ़ की कुरावर पुलिस ने 90 वर्षीय बुजुर्ग पेंशनर से ठगी करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पूरे 50 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। घटना 1 नवंबर की है। ग्राम निवासी 90 वर्षीय बाबूलाल शर्मा बैंक ऑफ इंडिया
.
तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें बातों में उलझाया और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई ने एक विशेष टीम बनाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान कर 3 नवंबर को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से ठगी की पूरी रकम बरामद की गई है।
राजगढ़ एसपी अमित तोलानी (आईपीएस) ने सभी थानों को अपराधों की त्वरित जांच और फरियादियों को शीघ्र न्याय दिलाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत यह कार्रवाई एएसपी के.एल. बंजारे और एसडीओपी नरसिंहगढ़ (आईपीएस) मिनी शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई।
टीम को मिली सफलता इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक राहुल कारपेंटर, आरक्षक मुकेश मीणा, साइबर सेल प्रधान आरक्षक शशांक और आरक्षक पवन की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।