Last Updated:
Bhopal Public transport: भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बुरा हाल है. 16 बीसीएलएल बसें शुरू हुईं. लेकिन अब भी यात्रियों को परेशानी कम नहीं हुई है. नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए बैरागढ़ व कस्तूरबा नगर में डिपो बन रहे हैं. इसलिए इंतजार करना होगा. जानें रिपोर्ट…
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते कुछ समय से पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है. शहर के कुछ ही रूट पर सिटी बसें अपने मनमाने तरीके से चल रही है. एक समय यही बसे भोपालवासियों के लिए ट्रांसपोर्ट का अहम हिस्सा मानी जाती रही है, लेकिन अब जल्दी ही ढहने की कगार पर है. वहीं इसका असर शहर के करीब 1.5 लाख बस यात्रियों को परेशानी के रूप में करना पड़ेगा. दूसरी ओर कैब या ऑटो अपना मनमाना किराया वसूलते नजर आते हैं.
दरअसल, राजधानी भोपाल में रहने वाले लाखों यात्रियों के लिए सोमवार को बीसीएलएल की 16 लो-फ्लोर बसों की वापसी थोड़ी राहत भरी है. मगर इतनी कम संख्या में बस यात्रियों की कमी को पूरा करने के लिए काफी नहीं है. वर्तमान समय में शहर के अधिकांश क्षेत्रों की सार्वजनिक परिवहन की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. यहां दूसरे रूटों पर चलने वाली सिटी बस अब लगभग बंद होने की कगार पर हैं. ऐसे में महज 16 सीएनजी बसें दोबारा शुरू करना आटे में नमक का काम भी नहीं कर पाएगी.
वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर बसों की कमी के कारण आम नागरिकों, विद्यार्थियों और कामकाजी वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले यात्रियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि उनके क्षेत्रों में बंद पड़ी बस सेवाओं को तत्काल बहाल किया जाए, क्योंकि बसों के अभाव में उन्हें कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
परिवहन व्यवस्था की जमीनी हकीकत
शहर को वर्तमान समय में 1,000 से अधिक बसों की अलग-अलग रूट पर आवश्यकता है. शुरुआत में करीब 368 बसें संचालित की गई थी, लेकिन वर्तमान समय में सोमवार को शुरू हुई 16 बसों को मिलाकर लगभग 50 बसें चल रही हैं. यदि मांग की बात करें तो सभी 368 बसों को तुरंत बहाल किया जाना जरूरी है.
नई ई-बसें चलाने पर जोर
दूसरी ओर, भोपाल में नई इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत होने वाली है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में 100 नई बसें शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर के संत हिरदाराम नगर यानि बैरागढ़ और कस्तूरबा नगर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए दो हाईटेक डिपो तैयार किए जा रहे हैं, जो ढाई एकड़ में बनेंगे. इनका काम जल्द ही शुरू होगा, जिसमें बसों की चार्जिंग होगी. माना जा रहा है कि अप्रैल तक यह डिपो पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और इनके माध्यम से इलेक्ट्रिक बसों की पहली खैप भोपाल शहर को मिल जाएगी.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें