नई दिल्ली. होबार्ट में 16 गेंदों पर 25 रन, और मेलबर्न में अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा की पूर्व सेलेक्टर ने जमकर तारीफ की. न्यूज 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सबा करीम ने कहा कि बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज ज्यादा बेतर तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है. भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 25 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर खेलने के मामले में अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली की बराबरी भी कर ली.विराट कोहली ने अपनी पहली 25 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 8 बार 50 प्लस की पारी खेली थी और अभिषेक उनकी बराबरी पर आ गए. उन्होंने भी अपनी पहली 25 पारियों में 8 बार ऐसा कमाल किया. भारतीय टी20 टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में विकेटों के पतझड़ के बीच भारतीय टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये अभिषेक शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्धशतक भी रहातो वहीं टी20 में ये उनकी छठी हाफ सेंचुरी रही.