इकॉनामी रिपोर्ट-नवरात्र से दिवाली तक ₹6.5 लाख करोड़ का व्यापार: CAIT ने भोपाल में रिपोर्ट बताई; दावा- 14 दिसंबर तक शादियों से 6 लाख करोड़ का होगा बिजनेस – Bhopal News

इकॉनामी रिपोर्ट-नवरात्र से दिवाली तक ₹6.5 लाख करोड़ का व्यापार:  CAIT ने भोपाल में रिपोर्ट बताई; दावा- 14 दिसंबर तक शादियों से 6 लाख करोड़ का होगा बिजनेस – Bhopal News


भोपाल में कैट की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने नवरात्र से दिवाली और फिर 1 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों के बिजनेस को लेकर इकॉनामी रिपोर्ट जारी की है।

.

कैट के महामंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भोपाल में दावा किया कि नवरात्र से दिवाली तक देश में 6.5 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। वहीं, 1 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों से ही 5 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस होगा।

संगठन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेने भोपाल पहुंचे महामंत्री खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी का स्लैब कट होने से मध्यप्रदेश समेत पूरे देश के व्यापार में उठाव आया है। नवरात्र से दिवाली तक साढ़े 6 लाख करोड़ रुपए का व्यापार हुआ।

अकेले छठ महापर्व के दौरान ही 50 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, 1 नवंबर से 14 दिसंबर तक जो शादियां होंगी, उसमें करीब 6 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है।

कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता, पूर्व सीजीएसटी कमिश्नर नवनीत गोयल, प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल, सुनील जैन, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सभी बिंदुओं पर ब्ल्यू प्रिंट तैयार होगा और फिर उस पर अमल किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल।

राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिखाएंगे ब्ल्यू प्रिंट

महामंत्री खंडेलवाल ने कहा कि पूरे कार्यक्रम का ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर रहे हैं। अगले तीन से चार दिन में यह ब्ल्यू प्रिंट राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया को देंगे। उनकी मंजूरी के बाद इसे जारी कर देंगे। हर विषय का एक प्रभारी होगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ देखेंगे। एमपी में प्रदेश के संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता को भी यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

एमपी में 12 शहरों में सर्वे हो चुका…30 हजार करोड़ के बिजनेस की आस इससे पहले कैट मध्यप्रदेश को लेकर भी अपनी स्टडी रिपोर्ट जारी कर चुका है। कैट ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 12 शहरों में स्टडी सर्वे किया था।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री जैन ने बताया कि इस साल प्रदेश में 1 नवंबर से 14 दिसंबर तक कुल 1.85 लाख शादियां होने जा रही हैं। यह संख्या पिछले साल से लगभग 30 हजार ज्यादा है। पिछले साल इसी अवधि में 1.56 लाख शादियां हुईं थी। इस साल विवाह 21 नवंबर से शुरू होंगे।

कैट ने वेडिंग प्लानर, बैंक्वेट हॉल, रिटेलर्स और ट्रेड एसोसिएशनों से डेटा जुटाया। अनुमान शादी के लिए हुई प्री-बुकिंग्स पर आधारित है। जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया, लोग अब शादी में कपड़े, गहने, डेकोरेशन और गिफ्ट जैसी 70% खरीदी लोकल उत्पादों से कर रहे हैं। इससे पारंपरिक कारीगरों, हैंडीक्राफ्ट, वस्त्र और जूलरी कारोबार को नया जीवन मिल रहा है।



Source link