घटा वाले हनुमान मंदिर में भजन संध्या और दीपदान – Morena News

घटा वाले हनुमान मंदिर में भजन संध्या और दीपदान – Morena News


.

कस्बे के करजोनी रोड स्थित घटा वाले हनुमान जी मंदिर परिसर में कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के अवसर पर भव्य दीपोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखंड सीताराम संकीर्तन, दीपदान और भजन गायन के साथ धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा। स्थानीय श्रद्धालु और महिलाएं दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम और हनुमान जी के जयकारों में लीन दिखाई दीं।

रजक संकीर्तन मंडल के कलाकारों ने हे दुखभंजन मारुति नंदन, राम नाम के हीरे मोती, राधे राधे कहां कीजिए जैसे भजनों से समा बांध दिया। मंदिर परिसर में दीपों की जगमगाहट और भजनों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया। कार्यक्रम में हरिबिलास रजक, दाताराम रजक, पतिराम रजक, अशोक, पप्पू मामा, विजेंद्र मामा, रामबीर रावत, सेलू श्रीवास, मुकेश रावत, दूधिया मानव बाबा और नरेश दूधिया सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।



Source link