गांव में या शहर में छोटे-मोटे काम निपटाने के लिए पेट्रोल वाली बाइक या कार रखने की जरूरत नहीं है. आप ज़ेलियो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रख सकते हैं, जिसकी कीमत महज 51,551 रुपये से शुरू है. कंपनी ने हाल ही में तीन नए लो-स्पीड स्कूटर लॉन्च किए हैं. ये नए मॉडल खास तौर पर उन्हीं लोगों के लिए बनाए गए हैं जो कम स्पीड से चलना पसंद करते हैं और जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ज्यादा कीमत भी चुकाना नहीं चाहते. कंपनी ने 6 नवंबर 2025 को दो नए मॉडल- Eeva Eco LX और Eeva Eco ZX, के साथ-साथ Eeva ZX Plus का नया अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च किया है.
Eeva Eco LX की एक्स-शोरूम कीमत 51,551 रुपये रखी गई है. इस स्कूटर में 48/60V का BLDC मोटर लगा है जो एक बार चार्ज करने पर 60 से 90 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. यह स्कूटर 1.5 यूनिट बिजली में चार्ज हो जाता है. इसमें दो (GEL और Lithium) टाइप की बैटरियां दी गई हैं. स्कूटर में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन और 36 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है. इसे चार रंगों (ग्लॉसी ब्लैक, ग्रे, लाल और नीले) में पेश किया गया है.
Eeva Eco ZX की कीमत 53,551 रुपये से शुरू होती है. इसकी फीचर्स लगभग Eco LX जैसे ही हैं, लेकिन इसमें थोड़ा स्पोर्टी लुक और बड़े टायर दिए गए हैं. आगे 90-90/12 और पीछे 90-100/10 के साइज के. इसमें भी GEL और Lithium बैटरी के विकल्प मिलते हैं और इसके साथ एक नया ग्लॉसी व्हाइट (Glossy White) कलर भी जोड़ा गया है.
ज्यादा पावर वाला चाहिए तो Eeva ZX Plus
वहीं, Eeva ZX Plus मॉडल को नए डिजाइन और ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 65,051 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसमें 60V और 72V के मोटर विकल्प मिलते हैं. इसमें भी अलग-अलग बैटरी कॉन्फ़िगरेशन (GEL और Lithium) उपलब्ध हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसके टायर 90-90/12 साइज के हैं जो स्मूथ राइडिंग का अनुभव देते हैं.
कौन-कौन से स्मार्ट फीचर
तीनों स्कूटरों में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जैसे डिजिटल डिस्प्ले, की-लेस स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, Find-Me फंक्शन, इम्मोबिलाइज़र सिस्टम, सेंटर लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फुल LED लाइटिंग. कंपनी इन सभी मॉडलों पर दो साल की वारंटी दे रही है.
ज़ेलियो ई-मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक कुणाल आर्या ने बताया कि यह नए स्कूटर युवाओं, महिलाओं और परिवारों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो रोज़ाना शहर के अंदर सफर करने के लिए एक सस्ती और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक सवारी चाहते हैं.
साल 2021 में शुरू हुई और हरियाणा में स्थित ज़ेलियो ई-मोबिलिटी अब हर साल 72,000 स्कूटर बनाने की क्षमता रखती है. कंपनी के पास 20 से ज़्यादा राज्यों में 280 से अधिक डीलरशिप हैं. नए मॉडल्स की बुकिंग पूरे देश में ज़ेलियो के शोरूम्स पर शुरू हो चुकी है.