गिल डुबो रहे लुटिया…, 10 मैचों में 20 की औसत, रन मशीन क्यों हुई फीकी?

गिल डुबो रहे लुटिया…, 10 मैचों में 20 की औसत, रन मशीन क्यों हुई फीकी?



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने आज के मुकाबले में जीत हासिल कर 2-1 से बढ़ते ले ली है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 119 रनों पर ढेर हो गई. इसी के साथ भारत ये मुकाबला जीत गई.गिल एशिया कप के दौरान भी फ्लॉप रहे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर सके हैं.



Source link