दिल्ली कैपिटल्स का चौंकाने वाला फैसला, ऑक्शन से पहले कप्तान की टीम से कर दी छुट्टी

दिल्ली कैपिटल्स का चौंकाने वाला फैसला, ऑक्शन से पहले कप्तान की टीम से कर दी छुट्टी


महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले सभी 5 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दिल्ली की टीम ने मेगा ऑक्शन में जाने से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि उन्होंने कप्तान को ही बाहर कर दिया है. इस फ्रेंचाइजी ने टीम को तीन बार फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज करने का फैसला लिया है. इसका मलतब ये है कि टीम ने कप्तान की तलाश में है. अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कमान किसी दूसरे खिलाड़ी के हाथ में होगी.

तीनों सीजन फाइनल में पहुंचाया

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को पहले ऑक्शन में खरीदा था और कप्तान बनाया. उस समय लैनिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान थीं. नवंबर 2023 में लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी उनके पास रही. अब तक हुए तीनों सीजन में लैनिंग ने दिल्ली को फाइनल तक का सफर तय कराया, लेकिन खिताब नहीं दिला सकीं.

Add Zee News as a Preferred Source


नए कप्तान की तलाश में टीम

मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के अनुरूप की. टीम को लगातार खेले तीनों ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसलिए अगले सीजन से पहले टीम ने नए कप्तान के साथ जाने का फैसला करते हुए लैनिंग को रिलीज कर दिया है. कप्तान के साथ-साथ एक बल्लेबाज के रूप में भी लैनिंग का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. 

प्रदर्शन भी रहा शानदार

2023 से 2025 के बीच खेले 27 मैचों की 27 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 9 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 952 रन बनाए हैं. सर्वाधिक स्कोर 92 रहा है. वह टूर्नामेंट की तीसरी सबसे सफल बल्लेबाज हैं. लैनिंग 33 साल की हैं. निश्चित रूप से 27 नवंबर को होने वाली ऑक्शन में वे हिस्सा लेंगी. 

दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स (2.2 करोड़), शेफाली वर्मा (2.2 करोड़), एनाबेल सदरलैंड (2.2 करोड़), मारिजेन कैप (2.2 करोड़), और निकी प्रसाद (50 लाख) को रिटेन किया है.



Source link