रतलाम में नगर निगम सम्मेलन में हंगामा: कांग्रेस पार्षद सड़क पर बैठे, कहा- शहर की समस्याएं छोड़, देश के मुद्दे एजेंडे में शामिल किए – Ratlam News

रतलाम में नगर निगम सम्मेलन में हंगामा:  कांग्रेस पार्षद सड़क पर बैठे, कहा- शहर की समस्याएं छोड़, देश के मुद्दे एजेंडे में शामिल किए – Ratlam News


कांग्रेस पार्षद सलीम बागबान और उमा डोई निगम के बाहर सड़क पर बैठे।

रतलाम में सात महीने बाद शुरू हुए नगर निगम के सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को विवाद और हंगामे के साथ हुई। कांग्रेस पार्षदों ने समय पर एजेंडा न मिलने और शहर की प्राथमिक समस्याओं को इसमें शामिल न करने का विरोध किया। विरोध के दौरान दो पार्षद सड़क पर बैठ गए

.

कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि एजेंडे में शहर की समस्याओं को दरकिनार कर देश के मुद्दे शामिल कर दिए गए हैं।

निगम अध्यक्ष के समक्ष विरोध जताते हुए कांग्रेस पार्षद।

सम्मेलन सुबह 11 बजे शुरू हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने वार्डों में अमृत 2 योजना में काम न होने और भुगतान की बात उठाई। इस पर नगर निगम अध्यक्षा और महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि काम होना बाकी है। अगर भुगतान हो गया है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। अगर नहीं हुआ है तो आप इस्तीफा दे दीजिए।

कांग्रेस पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्य नहीं होने के आरोप लगाए। तब महापौर ने कहा कि वार्डों में जाकर देखिए कितने काम हुए है। ऐसे सवाल कीजिए जिससे कि नगर निगम हंसी का पात्र ना बने।

कांग्रेस पार्षद के सवालों का जवाब देते महापौर प्रहलाद पटेल।

कांग्रेस पार्षद के सवालों का जवाब देते महापौर प्रहलाद पटेल।

भाजपा पार्षदों ने भी उठाए सवाल

सम्मेलन में भाजपा पार्षदों ने भी निगम के अधिकारियों की कार्यशैली को सुधारने की बात कही। पार्षदों का कहना है कि अधिकारी सुनते नहीं है। भाजपा पार्षद शक्ति सिंह, परमानंद योगी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। पार्षद योगी ने वार्डों में सफाई नहीं होने की बात भी कही।

स्वच्छता प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि 15-15 कर्मचारियों की टीम सभी वार्डों में भेजी गई है। इसके जवाब में पार्षद योगी ने कहा, “मेरे वार्ड में तो टीम आई ही नहीं।” इसके बाद अधिकारी वर्क रेस्पॉन्सिबिलिटी समझाते रहे और अंत में स्वच्छता प्रभारी को बैठा दिया गया।

देखिए सम्मेलन की तस्वीरें

प्रश्नों का जवाब देते अधिकारी।

प्रश्नों का जवाब देते अधिकारी।



Source link