Last Updated:
गोल्डकोस्ट की दोहरी उछाल और रफ्तार वाली पिच पर भारतीय स्पिनर्स ने 56 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए ना सिर्फ मैच जीता साथ ही सीरीज में 2-1 की बढत भी हासिल की. वरुण,अक्षर और सुंदर की तिकड़ी ने सिर्फ 49 रन खर्च किए और 6 कंगारू बल्लेबाजों को आउट करके पवेलिएन का रास्ता दिखाया.
नई दिल्ली. जिस पिच पर गेंद ग्रिप करेगी और घूमेगी उस जगह एक बात तो अक्सर देखने को मिलती है कि टीम इंडिया उस मैदान पर झूमती हुई मैदान से वापस लौटेगी. ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक गोल्ड कोस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां मेजबान टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर तक अपनी गाड़ी ठीक चला रही थी लेकिन उसके बाद फिरकी ने उनकी गाड़ी पटरी से उतार दी.
गोल्डकोस्ट की दोहरी उछाल और रफ्तार वाली पिच पर भारतीय स्पिनर्स ने 56 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए ना सिर्फ मैच जीता साथ ही सीरीज में 2-1 की बढत भी हासिल की. वरुण,अक्षर और सुंदर की तिकड़ी ने सिर्फ 49 रन खर्च किए और 6 कंगारू बल्लेबाजों को आउट करके पवेलिएन का रास्ता दिखाया.
अक्षर पटेल की 24 गेंद
ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर की कमान जब अक्षर पटेल को दी गई तब बरबस जंपा का स्पेल याद आया और लगा कि जंपा अगर भारतीय बल्लेबाजों को तंग कर सकते है तो अक्षर पटेल भी ऐसा कर सकते है. और ओवर की 5वीं गेद पर ही अक्षर ने खतरनाक दिख रहे शॉर्ट को बोल्ड करके इस बात के संकेत दे दिए कि पिच पर फिरकी के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा. शॉर्ट के बाद जोस इंग्लिश भी अक्षर की आर्म बॉल का शिकार हुए. अक्षर के खिलाफ रन बनाना इतना मुस्किल था कि उन्होंने 4 ओवर में सिरफ 20 रन दिए और 2 विकेट भी निकाले.
वरुण-वॉशिंगटन की 32 गेंद
एक एंड से मिस्ट्री स्पिनर अपना काम कर रहे थे तो दूसरी तरफ से वॉशिंगटन की ऑफब्रेक गेंदें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूट रही थी. नतीजा पहले चक्रवर्ती ने खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया वहीं सुंदर जिनको होबार्ट में गेंदबाजी नहीं कराई गई थी गोल्ड कोस्ट में वो टीम के लिए गोल्डन ऑर्म लेकर आए. सुंदर ने सिर्फ 8 गेंद फेंक कर 3 बल्लेबाजों को चलता किया. एक समय 67 रन पर 2 विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया की पारी 119 रन पर सिमट गई. यानि 52 रन में टीम ने 8 विकेट गंवा दिए जिसका पूरा श्रेय भारतीय स्पिनर्स को जाता है जिनकी घूमती गेंदों ने टीम को झूमने का मौका दिया.