Last Updated:
Dhruv Jurel Smashes Century:ध्रुव जुरेल ने उस विकेट पर शतक जड़ा जहां ऋषभ पंत, केएल राहुल साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. जुरेल ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के ,खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए. जुरेल का शतक इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने उस समय यह पारी खेली जब इंडिया ए टीम 59 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी.
नई दिल्ली. ध्रुव जुरेल ने शतकीय पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. जुरेल ने उस विकेट पर सेंचुरी जड़ी जहां ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज सस्ते में विकेट गंवा बैठे. जुरेल की शतकीय पारी के दम पर इंडिया ए ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच के पहले दिन 255 रन बनाए.बेंगलुरु के सीओए में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में जुरेल ने संयम दिखाते हुए बड़ी पारी खेली. जुरेल इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा.
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर इंडिया ए ने सात विकेट 126 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल (नाबाद 132) और कुलदीप यादव (20) ने आठवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. जुरेल ने 175 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 126 रन की पारी खेली जबकि कुलदीप ने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया. इंडिया ए जब 59 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, उसके बाद जुरेल बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे.
ध्रुव जुरेल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संकट से निकाला.
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत का सेहरा किसके सिर बांधा, टी20 सीरीज में बढ़त बनाने के बाद बोले- गौती भाई…
ध्रुव जुरेल ने ऑफ स्पिनर प्रेनेलान सुब्रायेन को लांग आन पर शानदार छक्का जड़ा. इसके बाद इसी गेंदबाज को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया. उन्होंने वान वूरेन की गेंद पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा शतक पूरा किया. पिछली सात पारियों में यह उनका तीसरा शतक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में शतक बनाया था. इससे पहले साइ सुदर्शन (17), केएल राहुल (19) और कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (24) सस्ते में आउट हो गए.
साउथ अफ्रीका की ओर से तियान वान वुरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए वहीं प्रेनेलन सुबरायेन और शेपो मोरोकी ने दो दो विकेट चटकाए. इससे पहले भारत ने पहला अनऑशियल टेस्ट मैच अपने नाम किया था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें