6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, गेंदबाज ने पलट दी बाजी, विंडीज के जबड़े से छीनी जीत

6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, गेंदबाज ने पलट दी बाजी, विंडीज के जबड़े से छीनी जीत


Last Updated:

Kyle Jamieson defend 16 runs in last over: न्यजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने 20वें और अंतिम ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर अपनी टीम को 3 रन से जीत दिलाकर सीरीज बराबर कर दी.

काइल जेमीसन ने वेस्टइंडीज से आखिरी ओवर में जीत छीन ली.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के मुंह से जीत छीन ली. काइल जेमीसन ने आखिरी ओवर में 16 रन का बखूबी बचाव करते हुए अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में यादगार जीत दिला दी. इस जीत के साथ मेजबान कीवी टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बना लिए थे. वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पॉवेल और मैथ्यू फोर्ड क्रीज पर थे. एक समय ऐसा लगा कि दोनों बल्लेबाज टीम को आसानी से जीत दिला देंगे. लेकिन काइल जेमीसन से आखिरी ओवर में बाजी पलट दिया. जेमीसन ने पॉवेल को आउट कर वेस्टइंडीज की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए. मेजबान न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने 28 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उन्होंने 278.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी टीम को 200 का आंकड़ा पार कराने में मदद की. डेरिल मिचेल ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रन बनाए वहीं कप्तान मिचेल सैंटनर ने 8 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए. ओपनर टिम रॉबिन्सन ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए.  वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

आखिरी ओवर का रोमांच
208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट पर 204 रन ही बना सकी.कैरेबियाई टीम की ओर से रोवमैन पॉवेल और मैथ्यू फोर्ड ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर में पॉवेल का आउट होना वेस्टइंडीज के लिए भारी पड़ गया. वेस्टइंडीज को 20वें और अंतिम ओवर में यानी 6 गेंद पर 16 रन जीत के लिए चाहिए थे.न्यूजीलैंड की ओर से आखिरी ओवर काइल जेमीसन लेकर आए.जेमीसन के इस ओवर की पहली गेंद पर फोर्ड ने चौका जड़कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद नोबॉल निकली और उसपर चौका मिला. तीसरी लीगल बॉल पर एक रन निकला.

चौथी गेंद पर जेमीसन ने पॉवेल को फंसाया और चैपमैन के हाथों कैच करा दिया. चैपमैन 6 छक्के और एक चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए. यहीं पर विंडीज के हाथ से मैच निकल गया. पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज अकील हुसैन एक रन लिया जबकि आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. सुपर ओवर के लिए 4 रन की दरकार थी लेकिन जेमीसन की आखिरी गेंद पर फोर्ड रन ही भाग पाए. विंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 34 रन बनाए वहीं ओपनर एलिक एथानेज 25 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए. मैथ्यू फोर्ड ने 13 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी और सैंटनर ने तीन तीन विकेट चटकाए वहीं जेमीसन के खाते में एक विकेट आया. सीरीज का तीसरा टी20 मैच 9 नवंबर को नेल्सन में खेला जाएगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, गेंदबाज ने पलट दी बाजी, विंडीज के जबड़े से छीनी जीत



Source link