मध्य प्रदेश के धार के सरदारपुर में बीजेपी नेता की गुंडई सामने आई है. उसने मामूली बात पर एक महिला टीचर के साथ मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद मांगीलाल यादव ने रुपये के लेनदेन को लेकर शिक्षिका से मारपीट की. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़िता की शिकायत पर सरदारपुर थाना पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है. बीजेपी जिलाध्यक्ष निलेश भारती ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने और दोषी पाए जाने पर मांगीलाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.