Rajgarh News: राजगढ़ जिले में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा और एसपी अमित तोलानी ने धनवास कलां व भियापुरा गांव में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान अधिकारियों ने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया और बाल विवाह की बुराइयों पर चर्चा की. कलेक्टर ने कहा कि बाल सगाई ही बाल विवाह की जड़ है, इसे पूरी तरह रोकना होगा. वहीं, एसपी ने संदेश दिया कि बेटा-बेटी दोनों को समान अवसर मिलना चाहिए, यही असली प्रगति है. कलेक्टर ने बताया कि बाल विवाह की सूचना पर तुरंत काउंसलिंग और कार्रवाई की जाएगी.