एएसआई ने कार से कई बाइक सवारों को रौंदा: नीमच में टीचर की मौत, पत्नी, दो बच्चों समेत चार घायल; गाड़ी में शराब मिली – Jawad News

एएसआई ने कार से कई बाइक सवारों को रौंदा:  नीमच में टीचर की मौत, पत्नी, दो बच्चों समेत चार घायल; गाड़ी में शराब मिली – Jawad News


नीमच जावद रोड पर शुक्रवार रात एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मनोज यादव की कार ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ पिता शंभूसिंह (निवासी जावद) की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और दो बच्चों सहित एक अन्य गंभी

.

घटना नीमच के भरभड़िया गांव की घाटी के पास रात करीब 8 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एएसआई मनोज यादव अपनी क्षतिग्रस्त कार के पास नशे की हालत में थे और ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। उनकी कार से शराब की गंध आ रही थी।

जिसमें से शराब की एक बोतल और एक खाली ग्लास बरामद हुआ। हादसे में घायल हुए बाइक सवारों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं।



Source link