उज्जैन जिले के नागदा में कक्षा 10वीं की छात्रा को अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को उसका जुलूस निकाला। आरोपी की पहचान शोएब के रूप में हुई है, जो उसी ऑटो को चलाता था जिससे छात्रा प्रतिदिन स्कूल जाया करती थी। जानकारी के अनुसार आरोपी पहले छात्रा को ‘गुड मॉर्निंग’ और सामान्य मैसेज भेजता था, लेकिन बाद में उसने ‘आज शाम को मिलते हैं, मजा आएगा’ जैसे अभद्र और डबल मीनिंग वाले मैसेज भेजना शुरू कर दिया। ऑटो में सफर के दौरान भी वह छात्रा से आपत्तिजनक बात करता था। परेशान होकर छात्रा ने इस संबंध में अपने पिता और बड़े भाई को बताया, जिसके बाद परिजनों ने बुधवार शाम थाना नागदा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 79 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया। मौके मुआयने के दौरान पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, इस दौरान वह हाथ जोड़कर चलता नजर आया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अमृत लाल गवरी ने कहा कि महिला और बाल सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में तुरंत एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Source link