Last Updated:
Women World Cup 2025 Amanjot Kaur and Harleen Deol: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेटर्स का अपने-अपने शहर पहुंचने पर ग्रैंड वेलकम जारी है. चंडीगढ़ के दो प्लेयर हरलीन देओल और अमनजोर कौर की खुली जीप में रैली निकली.
चंडीगढ़: विश्व कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य अमनजोत कौर और हरलीन देओल का शुक्रवार को यहां उनके गृहनगर पहुंचने पर उनके परिवारों और पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेताओं ने मिठाई खिलाकर और ढोल बजाकर स्वागत किया.
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने रविवार को नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला आईसीसी खितापब जीता. इसी के साथ भारतीय महिला ने इतिहास भी रच दिया. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर उन सत्तारूढ़ पार्टी नेताओं में शामिल थे, जो दोनों खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे.
#WATCH | Chandigarh: Amanjot Kaur, who played as part of the World Cup-winning Indian Women’s team, says, “You can see that the entire Punjab is here to welcome me. What can be better than this?”