.
मातृत्व सेवाओं बेहतर करने के लिए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने समीक्षा बैठक की। बैठक में मैटरनिटी विंग के बेहतर संचालन, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण, पेंडिंग डिलीवरी अपडेट, ई-केवाईसी प्रक्रिया, तथा डीबीटी से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाएं समय पर और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में आरएमओ डॉ. डीएस तोमर, अस्पताल प्रबंधक डॉ. राजेश पटेल, डॉ. अजय सिंह, डॉ. मधुबाला, सीबी जोजी, माला सचान, रंजना गोटिया, राहुल सेगर, मीनाक्षी शर्मा और अभिलाषा शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।