सूर्यकुमार यादव को आया गुस्सा, बीच मैच में क्यों लगाई शिवम दुबे की क्लास

सूर्यकुमार यादव को आया गुस्सा, बीच मैच में क्यों लगाई शिवम दुबे की क्लास


Last Updated:

India vs Australia 4th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे T20I में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ली. अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव को शिवम दुबे पर गुस्सा होते देखा गया. आखिरी ऐसा क्या कर दिया था इस खिलाड़ी ने जिसकी वजह से शांत रहने वाले सूर्यकुमार यादव भी भड़क गए.

बीच मैच में शिवम दुबे पर क्यों भड़के सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अजेय बढ़त हासिल कर ली. पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन भारत ने लगातार दो मैच अपने नाम कर अब सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर तय कर लिया सीरीज अब वो हारेगा नहीं. आखिरी मुकाबला जीतकर भारत वनडे सीरीज में मिली हार का बदला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से लेना चाहेगा.

भारत के T20I कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे T20I मैच में एक समय पर उन्होंने अपना आपा खो दिया. कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेले गए इस कड़े मुकाबले में भारत ने 48 रनों से जीत हासिल की. यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. मेजबान टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जब शिवम दुबे ने टिम डेविड को आउट कर भारत को बढ़त दिलाई.

उन्होंने उसी ओवर में नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को दो डॉट गेंदें फेंकी. लेकिन आखिरी गेंद पर जो हुआ उसने सूर्यकुमार को नाराज कर दिया. मिडियम पेसर दुबे ने स्टोइनिस को ऑफ-स्टंप के बाहर एक शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से चौके के लिए मार दिया. जैसे ही यह चौका स्टोइनिस पर से दबाव हटाकर ऑस्ट्रेलिया को आसान चार रन दे गया, सूर्यकुमार ने ढीली गेंद के लिए दुबे पर नाराजगी जताई.

मैच की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर ने पांच गेंदों में तीन विकेट लिए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया. भारत के स्पिनरों ने कुल छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 11.3 ओवर में 91 रन पर 4 विकेट से 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी सात विकेट 41 गेंदों में 28 रन पर गंवाए और घरेलू मैदान पर अपने दूसरे सबसे कम T20 स्कोर पर आउट हो गए, जो 2022 में सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रन था.

भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जो शनिवार को ब्रिस्बेन में खत्म होगी. सुंदर ने 1.2 ओवर में 3-3, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार ओवर में 2-20 और वरुण चक्रवर्ती ने 1-26 लिया. अक्षर के विकेट और 11 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी, जिसने भारत को 150 के पार पहुंचाने में मदद की, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

सूर्यकुमार यादव को आया गुस्सा, बीच मैच में क्यों लगाई शिवम दुबे की क्लास



Source link