Quinton de Kock Century: संन्यास तोड़कर वनडे क्रिकेट में लौटे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ODI में बल्ला खूब बोला. उन्होंने तूफानी शतक जड़कर साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दिलाई. फैसलाबाद में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 269 रन बनाए थे, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 59 गेंदें रहते 270 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई है.
पाकिस्तान ने बनाए थे 269 रन
पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना सकी. सलमान अली आगा 106 गेंद पर 69 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. साईम अयूब ने 53 और मोहम्मद नवाज ने 59 रन की पारी खेली. बाबर आजम 11 और रिजवान 4 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने शानदार गेंदबाजी की. बर्गर ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा, न्काबा पीटर ने 8 ओवर में 55 रन देकर 3 और कॉर्बिन बोश ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिए.
डिकॉक का बोला बल्ला
270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे डिकॉक ने 119 गेंद पर 7 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 123 रन की नाबाद पारी खेली. डिकॉक ने पहले विकेट के लिए प्रिटोरियस 46 के साथ 81 और दूसरे विकेट के लिए टोनी डे जॉर्जी 76 के साथ 153 रन की साझेदारी की. कप्तान मैथ्यू ब्रिट्ज्के 17 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका ने 40.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. क्विंटन डिकॉक प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ा
इस शतक के साथ ही डिकॉक साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ा. वनडे में उनका यह 22वां शतक था. हर्शल गिब्स ने 21 शतक लगाए थे. डिकॉक के आगे हाशिम आमला और एबी डिविलियर्स हैं. आमला ने 27 और डिविलियर्स ने 25 शतक लगाए हैं. डिकॉक ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन, अगला वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में ही होना है और संभवत: इसी वजह से डिकॉक ने वनडे में फिर से वापसी कर ली है.
बन सकते हैं सबसे सफल शतकवीर
डिकॉक न सिर्फ एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं, बल्कि दुनिया के टॉप सलामी बल्लेबाजों में भी शुमार हैं. डिकॉक ने 2013 से 2025 के बीच 157 मैचों में 22 शतक लगाते हुए 6,956 रन बनाए हैं. हर्शल गिब्स साउथ अफ्रीका के सफलतम सलामी बल्लेबाज रहे हैं. गिब्स ने 248 वनडे की 240 पारियों में 21 शतक की बदौलत 8094 रन बनाए. डीविलियर्स ने 223 वनडे में 25 शतक की मदद से 9427 और हाशिम अमला ने 181 वनडे में 27 शतक सहित 8113 रन बनाए. डिकॉक 32 साल के हैं. वे वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.