नई दिल्ली. टीम इंडिया को गोल्डकोस्ट में मिली बड़ी जीत में सबसे अहम रोल निभाया भारतीय स्पिनर्स ने और एक बार फिर फिरकी ही तय करेगा सीरीज का सिकंदर कौन बनेगा. चौथे टी-20 में भारतीय स्पिनर्स ती तिकड़ी ने कुल 56 गेंद फंकी और 6 बल्लेबाजों को पवेलिएन का रास्ता दिखाया.वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल ने टॉप ऑर्डर को करारे झटके दुए. गाबा की पिच भी फिरकी गेंदबाजों को मदद करेगी िस बात के पूरे संकेत मिलने शुरु हो चुके है.