अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा सूर्या का रिकॉर्ड, टी20 में मचाई धूम

अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा सूर्या का रिकॉर्ड, टी20 में मचाई धूम


Last Updated:

IND vs AUS 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी20 मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से धूम मचा दी है. अभिषेक शर्मा सबसे कम गेंद में 1000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव पीछे छोड़ा है.

अभिषेक शर्मा ने ने बनाया टी20 में रिकॉर्ड

गाबा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी20 मैच में टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया. शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अभिषेक शर्मा इस फॉर्मेट में गेंदों के मामले में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है.

टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 528 गेंद खेलकर 1000 रन के आंकड़े को पार किया है. अभिषेक से पहले भारत के लिए ये कारनामा सूर्यकुमार यादव ने किया था. सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में 573 रन में 1000 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं. फिल साल्ट ने इस फॉर्मेट में 599 गेंद खेलकर 1000 रन पूरे किए हैं.

बच गया विराट कोहली का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा से बाल-बाल बच गया. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं अभिषेक शर्मा ने ये कारनामा अपनी 28वीं पारी में किया है. यही कारण है कि अभिषेक शर्मा विराट को पीछे छोड़ ने से चूक गए. केएल राहुल अब इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. केएल राहुल ने 29 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था. वहीं सूर्यकुमार यादव इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 31 पारियों में 1000 रन के आंकड़े को छुआ था.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

वहीं 5वें टी20 की बात करें तो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत की. खराब मौसम के कारण खेल रुकने तक टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान अभिषेक शर्मा को दो बड़े जीवनदान भी मिले.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा सूर्या का रिकॉर्ड, टी20 में मचाई धूम



Source link