डीजल इंजन वाला माइलेज और 7 ऑटोमेटिक गियर, क्रेटा-नेक्सॉन को टक्कर देने आ रही ब्रांड न्यू एसयूवी

डीजल इंजन वाला माइलेज और 7 ऑटोमेटिक गियर, क्रेटा-नेक्सॉन को टक्कर देने आ रही ब्रांड न्यू एसयूवी


Last Updated:

Kia Seltos 2026 दिसंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है, जिसमें 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, Trinity Panoramic डिस्प्ले और Opposites United डिजाइन लैंग्वेज शामिल होंगे. इसके अलावा भी इस कार में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. लॉन्च होने के बाद इस कार की टक्कर क्रेटा और नेक्सॉन जैसी पॉपुलर कारों के साथ होगा.

नई दिल्ली. नेक्स्ट जेन की Kia Seltos लॉन्च होने वाली है. हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च की तारीख और डिटेल अभी घोषित नहीं किए गए हैं, यह SUV दिसंबर 2025 में आने की संभावना है. एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2026 Kia Seltos लाइनअप में एक नया 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जो खासतौर पर डीजल वेरिएंट्स के साथ पेश किया जाएगा.

1.5 लीटर डीजल इंजन
करेंट जेन की Seltos डीजल में 1.5L इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. नई पीढ़ी की Kia Seltos अपने सेगमेंट में 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पहली डीजल कारों में से एक होगी. Tata Curvv पहले से ही अपने 1.5L डीजल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) ऑफर करता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 7AT यूनिट की शुरुआत से नॉइज कम हो सकता है, एमिशन भी कम हो सकता है और साथ ही बेहतर माइलेज मिलने की उम्मीद है.

नई Kia Seltos 2026 – क्या उम्मीद करें?
2026 Kia Seltos के केबिन के अंदर महत्वपूर्ण अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. SUV Syros से Trinity Panoramic डिस्प्ले उधार ले सकती है, जिसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल कपैसिटी के लिए 5-इंच टचस्क्रीन शामिल है. पैकेज में कुछ और सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती हैं.

‘Opposites United’ डिजाइन लैंग्वेज
हालांकि, ऑफिशियल डिजाइन डिटेल इसके लॉन्च के करीब ही सामने आएंगे, नई Kia Seltos 2026 में ब्रांड की नई ‘Opposites United’ डिजाइन लैंग्वेज होने की उम्मीद है. सामने की ओर, इसमें नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल, रिडिज़ाइन किए गए फॉग लैंप और वर्टिकल DRLs होंगे. SUV में नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड टेललैंप्स भी हो सकते हैं.

पहले से बड़ा साइज
ग्लोबल मार्केट्स में, 2026 Kia Seltos के साइज में बढ़ोतरी होने की रिपोर्ट है. इसकी कुल लंबाई लगभग 100mm बढ़ने की उम्मीद है, जिससे यह Jeep Compass से भी लंबी हो जाएगी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि भारत-स्पेक वर्जन में अपने मौजूदा आयामों को बनाए रखेगा या लंबा होगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

डीजल इंजन वाला माइलेज और 7 ऑटोमेटिक गियर, क्रेटा को टक्कर देने आ रही नई एसयूवी



Source link