दतिया में रेत से भरी ट्रॉली ने मासूम को कुचला: परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम की; प्रशासन से मिली सहायता राशि सड़क पर फेंकी – datia News

दतिया में रेत से भरी ट्रॉली ने मासूम को कुचला:  परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम की; प्रशासन से मिली सहायता राशि सड़क पर फेंकी – datia News



दतिया के भांडेर थाना अंतर्गत ग्राम बेरछ में शनिवार को अवैध रेत खदान से रेत लेकर लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 6 वर्षीय मासूम नेहा दोहरे को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गांव में आक्रोश फूट पड़ा। परिजन और ग्रामीणों ने गांव क

.

परिजनों का कहना था कि जब तक दतिया कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचते और अवैध रेत खदान बंद नहीं कराई जाती, तब तक वे बच्ची का शव नहीं उठने देंगे।

गांव के स्कूल जा रही थी बच्ची जानकारी के अनुसार, बच्ची नेहा पिता महेंद्र दोहरे (6) अपने घर से गांव के स्कूल जा रही थी। इसी दौरान गांव की अवैध खदान से रेत लेकर आ रहा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बच्ची के ऊपर चढ़ गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि ट्रैक्टर चालक नाबालिग बताया जा रहा है, जबकि ट्रैक्टर का मालिक की पहचान अरविंद पिता रामबाबू दोहरे निवासी धर्मपुरा के रूप में हुई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव कब्जे में नहीं लेने दिया। शाम करीब 4 बजे भांडेर जनपद सीईओ,एसडीएम सोनाली राजपूत और एसडीओपी पूनम चंद्र यादव मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने फेंकी सहायता राशि जनपद सीईओ ने अंत्येष्टि के लिए परिजनों को पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता दी। लेकिन आक्रोशित परिजनों ने पैसे फेंकते हुए लेने से इनकार कर दिया। बच्ची चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। पिता महेंद्र दोहरे खेती-किसानी और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

गांव में तनाव की स्थिति बनी आरोप है कि गांव में लंबे समय से अवैध रेत खदान संचालित होने की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एसडीओपी पूनम चंद्र यादव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।



Source link