Last Updated:
Suryakumar Yadav Trolls Abhishek Sharma: भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बनाई 2-1 की अजेय बढ़त. इस मैच में धीमी पारी खेलने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओपनर अभिषेक शर्मा को सबके सामने ट्रोल कर दिया. उन्होंने इस युवा को शेर बताया जो मुकाबले के दौरान घास खाता नजर आया.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच कम स्कोर वाला मुकाबला साबित हुआ. भारत ने इस मैच में जीत हासिल की लेकिन कई खिलाड़ियों ने बल्ले से प्रदर्शन साधारण रहा. अभिषेक शर्मा जो सीरीज की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे, उन्होंने 21 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाए. अभिषेक आमतौर पर 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन क्वींसलैंड टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें पिच के कारण रोकने में सफलता पाई.
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच में 10 गेंदों में 20 रन बनाए. टीम को तेज शुरुआत दिलाने वाले अभिषेक ने धीमी पारी क्या खेली कप्तान ने कम स्ट्राइक रेट का मजाक बना दिया. आखिरी टी20 से पहले टीम बस में जाते हुए सूर्या ने अभिषेक की धीमी पारी का मजाक पत्रकारों के सामने बना दिया. उन्होंने कहा, “कभी देखा है शेर को घास खाते हुए?” ये कमेंट अभिषेक की 133.33 स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी पर था.