पूर्व दिग्गज के पेस से जब परेशान हो गए थे दिलीप वेंगसरकर, पिच पर देने लगे गाली

पूर्व दिग्गज के पेस से जब परेशान हो गए थे दिलीप वेंगसरकर, पिच पर देने लगे गाली


Last Updated:

Dilip Vengsarkar abused Javagal Srinath: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने लंबे तक पेस बॉलिंग में मैन इन ब्लू नेतृत्व किया. श्रीनाथ ने भारत के लिए साल 1991 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. श्रीनाथ को लेकर पूर्व क्रिकेटर वेंकटपति राजू ने खुलासा किया कि कैसे दिलीप वेंगसरकर उनसे परेशान होकर गाली देने लगे थे.

दिलीप वेंगसरकर ने दी थी जवागल श्रीनाथ को गाली

नई दिल्ली: 348 मैच में 551 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को भले ही आज के जेनरेशन के क्रिकेट फैन नहीं जानते होंगे, लेकिन एक समय ऐसा था जब इस तेज गेंदबाज के पेस से दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ खाते थे. खास तौर से 90 के दशक में कपिल देव के संन्यास के बाद श्रीनाथ ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का लंबे समय तक नेतृत्व किया. सटीक लाइन लेंथ और अपनी तेज गेंदबाजी से श्रीनाथ ने ना जाने कितने मैचों में टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई.

जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया के लिए साल 1991 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. करियर के शुरुआत में ही श्रीनाथ ने अपनी पेस बॉलिंग से ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ही उनसे परेशान होकर उन्हें गाली देने लगे. ये किस्सा श्रीनाथ के साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर वेंकटपति राजू ने एक पॉडकास्ट में बताई. राजू ने बताया कि एक बार नेट्स में श्रीनाथ दिलीप वेंगसकर को बॉलिंग कर रहे थे. वेंगसरकर श्रीनाथ के पेस से परेशान होकर गुस्से में उन्हें गलत भी बोल दिया था, लेकिन श्रीनाथ रुके नहीं, उन्होंने और जोर लगाकर गेंदबाजी की.

प्रैक्टिस में वेंगसरकर ने दी थी श्रीनाथ को गाली

विमल कुमार के साथ लॉन्ग इनिंग्स पॉडकास्ट पर राजू ने बताया, “1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में मनोज प्रभाकर की पहचान के लिए स्विंग गेंदबाज की थी. चेतन शर्मा फुर्तीले गेंदबाज थे, सलील अंकोला भी तेज थे, लेकिन उनमें निरंतरता की कमी थी और उन्हें चोट की दिक्कते थीं. ऐसे में जब जवागल श्रीनाथ का नाम सामने आया तो भारतीय टीम इंग्लैंड जाने वाली थी और सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में सेंट्रल विकेट पर प्रैक्टिस कर रहे थे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराने के लिए श्रीनाथ को बॉलिंग के लिए भेजा गया.

उन्होंने कहा, श्रीनाथ जिस गति से बॉलिंग कर रहे थे उससे हर कोई हैरान था. प्रैक्टिस के दौरान श्रीनाथ ने वेंगसरकर को एक शॉट पिच गेंद डाली. गेंद की पेस से दिलीप भाई ने अपना बल्ला गिरा दिया और श्रीनाथ को गाली देने लगे. गुस्से में दिलीप भाई ने श्रीनाथ से कहा कि मैच में आकर मुझे गेंदबाजी करके दिखाना तुम.”

मैच में जब श्रीनाथ और वेंगसरकर हुआ सामना

वेंगसकर ने श्रीनाथ को गुस्से में जो बात कही थी कि मैच में आकर दिखाना ये आगे चलकर सच भी हो गया. दरअसल देवधर ट्रॉफी में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ थे. श्रीनाथ बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेल रहे थे और वेंगसरकर विरोधी टीम में थे.फिर क्या था बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी कर रहे, रवि शास्त्री ने श्रीनाथ को वेंगसकर की वो बात याद दिलाई जो उन्होंने प्रैक्टिस में कही थी.

इससे श्रीनाथ और उत्साहित हुए और उन्होंने एक बार फिर वेंगसरकर को अपनी पेस से हैरान कर दिया. राजू ने आगे कहा, “जब वेंगसरकर बल्लेबाजी करने आए तो शास्त्री ने श्रीनाथ से पूछा कि क्या तुम्हें याद है दिलीप ने तुमसे क्या कहा था? पहली गेंद बाउंसर होनी चाहिए. कप्तान की बात सुनकर श्रीनाथ ने वैसा ही किया और दिलीप भाई को एक बार फिर अपना बल्ला गिराना पड़ा.” दिलीप वेंगसकर श्रीनाथ की गेंदबाजी से खूब प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, ‘बहुत तेज डालता है.” इस तरह श्रीनाथ ने एक तेज गेंदबाज की अपनी प्रतिष्ठा बनाई.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

पूर्व दिग्गज के पेस से जब परेशान हो गए थे दिलीप वेंगसरकर, पिच पर देने लगे गाली



Source link