मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए हादसे का वीडियो सामने आया है। इसमें दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर होती दिखाई दे रही है।
.
बता दें कि, घंसौर रोड स्थित मोहन टोला में अमल ज्योति स्कूल के पास शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया था। मृतक की पहचान संजय राय, निवासी ग्राम बिछुआ के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक निरपत धोरनाला का रहने वाला है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, इसी वजह से यह भीषण टक्कर हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।