Last Updated:
Sachin Tendulkar Called Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने सचिन तेंदुलकर के सुझावों से प्रेरित होकर भारतीय महिला टीम को वनडे विश्व कप जिताया, कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद ट्रॉफी उठाने वाली तीसरी कप्तान बनीं. उन्होंने बताया कि फाइनल से एक रात पहले उनको सचिन ने फोन किया था.
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना लेकर मैदान पर उतरने वाली थी. हर किसी के पास इस बड़े दिन के लिए सुझाव थे लेकिन हरमनप्रीत कौर जानती थीं कि उनके पास आ रहे अच्छे सुझावों की भीड़ में से यह महान सचिन तेंदुलकर का फोन कॉल था जो उनके ध्यान के योग्य था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल से एक रात पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान को एक स्पेशल फोन कॉल मिला और वह कोई और नहीं बल्कि खुद इतिहास रचने वाले थे.
हरमनप्रीत ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “मैच से एक रात पहले, सचिन (तेंदुलकर) सर ने फोन किया. उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए और हमें संतुलन बनाए रखने के लिए कहा. जब खेल तेजी से चल रहा हो, तो उसे थोड़ा धीमा कर दें. इसे कंट्रोल करने की कोशिश करें क्योंकि जब आप बहुत तेजी से जाते हैं तो संभावना है कि आप ठोकर खा सकते हैं. यही हमें बचाना है.”
नवी मुंबई में उस जादुई रात को हुए हफ्ता होने वाला है, लेकिन कप्तान अभी भी इस बात को समझने की कोशिश कर रही हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल बाद चीजें अचानक कैसे बदल गई हैं. “जब भी हम एक-दूसरे को देख रहे हैं, हम बस कह रहे हैं, ‘विश्व चैंपियन’. यह एक बहुत ही अलग एहसास है. हम इंतजार कर रहे थे कि कब हमें ऐसा महसूस होगा. “मेरे माता-पिता वहां थे. मेरे लिए, यह बहुत खास पल था कि विश्व कप ट्रॉफी को उनके साथ उठाना. बचपन से ही उन्होंने मुझे कहते सुना है कि मैं भारत की जर्सी पहनना चाहती हूं, देश के लिए खेलना चाहती हूं, टीम का नेतृत्व करना चाहती हूं और विश्व कप जीतना चाहती हूं.”
हरमनप्रीत केवल तीसरी भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) के बाद भारत के लिए सीनियर वनडे विश्व कप ट्रॉफी उठाई है. पहली महिला कप्तान होने के नाते यह और भी खास बन जाता है. हरमनप्रीत ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं अभी इस बारे में सोच नहीं पा रही हूं. शायद, कुछ महीनों बाद मुझे एहसास होगा कि हमने क्या हासिल किया है. हमने अपने देश को क्या दिया है. मैं अभी इसे समझ नहीं पा रही हूं.”
“मैंने अमोल (मजुमदार) सर से भी यही बात की ऐसा लगता है जैसे हमने कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है. हम घर वापस जा रहे हैं. इसका असर कुछ महीनों में समझ में आएगा. अभी, यह बस एक सपने जैसा लगता है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें