Last Updated:
General Knowledge: सर्दियां शुरू होते ही जंगलों और गांवों के आसपास से कई जीवजंतु अचानक गायब हो जाते हैं. न सांप दिखते हैं, न मेंढक की टर्र-टर्र सुनाई देती है. आखिर ऐसा क्यों होता है? पशु चिकित्सक से जानें सबकुछ…
General Knowledge: सर्दियां आते ही सिर्फ इंसानों की दिनचर्या ही नहीं, बल्कि जानवरों और सरीसृपों की दुनिया भी बदल जाती है. कई बार आपने देखा होगा कि गर्मियों में दिखाई देने वाले सांप, मेंढक या छिपकलियां सर्दी में अचानक गायब हो जाते हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है? कौन से जीव सर्दियों में पूरी तरह निष्क्रिय हो जाते हैं और कौन धूप में बैठकर तापमान संतुलित करते हैं? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए लोकल 18 की टीम पहुंची सतना के प्रभारी पशु चिकित्सालय सतना के डॉ. बृहस्पति भारती के पास, जहां उन्होंने बताया कि सर्दियों में अधिकांश जीव हाइबरनेशन की अवस्था में चले जाते हैं, यानी ऐसी नींद जहां उनका शरीर पूरी तरह एनर्जी बचाने और टेम्परेचर बैलेंस रखने के मोड में होता है.
सर्दियों में सांप कहां गायब हो जाते हैं?
डॉ. भारती बताते हैं कि सांप थर्मोरेगुलेटरी कोल्ड ब्लडेड जीव होते हैं, यानी उनका शरीर का तापमान बाहरी वातावरण के तापमान के अनुसार खुद को नहीं ढाल पाता है. जैसे ही ठंड बढ़ती है, इनके शरीर का तापमान भी घटने लगता है. ऐसे में अपने तापमान को संतुलित करने के लिए ये बिलों, दरारों या खोखले पेड़ों के नीचे जाकर छिप जाते हैं. यही स्थिति हाइबरनेशन कहलाती है. इस दौरान लोकल पाये जाने वाले कोबरा, करैत या रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांप हों या अजगर जैसे बड़े सांप सभी इस अवस्था में चले जाते हैं. हालांकि, कभी-कभी अजगर या अन्य बड़े सांप अपने शरीर को गर्म रखने के लिए सर्दियों की हल्की धूप में बाहर निकलते दिखाई देते हैं, लेकिन ऐसे मौके बहुत कम होते हैं.
सिर्फ सांप ही नहीं, मेंढक और कछुए भी सो जाते हैं
सिर्फ सांप ही नहीं, बल्कि मेंढक, छिपकलियां, घोंघे और कछुए जैसे कई जीव भी ठंड के मौसम में हाइबरनेशन में चले जाते हैं. सतना और आसपास के इलाकों में कई बार देसी रूफ टर्टल को पानी के किनारे या मिट्टी में धूप सेंकते हुए देखा जा सकता है. वहीं, सांप आमतौर पर चूहों या खरगोशों के बिलों में घुस जाते हैं, जहां तापमान स्थिर रहता है. उनका शरीर गर्मी बनाए रखता है.
कब जागते हैं ये जीव?
डॉ. भारती के अनुसार, जैसे-जैसे सर्दियां खत्म होती हैं और तापमान बढ़ने लगता है, वैसे-वैसे ये जीव अपनी हाइबरनेशन अवस्था से बाहर आने लगते हैं. मार्च महीने तक लगभग सभी सांप और अन्य जीव सामान्य गतिविधियों में लौट आते हैं. सबसे अधिक परेशानी इन्हें बरसात के मौसम में होती है, जब बिलों में पानी भर जाने से ये बाहर निकलने को मजबूर हो जाते हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें