Kranti Gaud Welcome: क्रांति के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा गांव, भोपाल से लेकर छतरपुर तक फूलों की बरसात, देखें वीडियो

Kranti Gaud Welcome: क्रांति के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा गांव, भोपाल से लेकर छतरपुर तक फूलों की बरसात, देखें वीडियो


Last Updated:

Kranti Gaud Welcome Video: विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ शुक्रवार को पहली बार खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचीं. क्रांति गौड़ के सम्मान में पूरे छतरपुर में पोस्टर लगे दिखाई दिए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा होती रही. क्रांति गौड़ ने हाथ हिलाकर सबका धन्यवाद किया. छतरपुर में कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया.

Cricketer Kranti Gaud. विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ शुक्रवार को पहली बार खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां उनके स्वागत के लिए क्रिकेट प्रेमी और उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ था. भारत माता की जयकारों के साथ एयरपोर्ट पर क्रांति का भव्य स्वागत हुआ. क्रांति वहां से कार की छत पर बैठकर लोगों का अभिवादन करती हुई छतरपुर की ओर रवाना हुईं. जगह-जगह फ़ूल वर्षा और भारत माता की जयकारे के नारे लगते रहे.

इस दौरान भारतीय महिला वर्ल्ड कप विनर टीम की सदस्य क्रांति गौड़ के सम्मान में पूरे छतरपुर में पोस्टर लगे दिखाई दिए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा होती रही. क्रांति गौड़ ने हाथ हिलाकर सबका धन्यवाद किया. इस दौरान उनके साथ हुजूम चल रहा था. छतरपुर में कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी अगम जैन ने शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया. इसके बाद क्रांति अपने गांव घुवारा की ओर रवाना हुईं. हालांकि, इस दौरान छतरपुर में 5 किमी लंबा जाम भी लगा रहा.

कलेक्टर ने की क्रांति से बातचीत 
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले की बेटी महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की विश्वविजेता भारतीय टीम की खिलाड़ी सुश्री क्रांति गौड़ का पहली बार छतरपुर पहुंचने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं. कलेक्टर ने कहा आपने जिले का नाम देश ही नहीं बल्कि विश्व में रोशन किया है. जिससे जिले का गौरव बढ़ा है. शासन प्रशासन पूरे सहयोग के लिए आपके साथ है.

कलेक्टर ने कहा जिला प्रशासन आपकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है. विपरीत परिस्थितियों में आपके द्वारा सफलता का इतिहास रचा गया. यह बहुत बड़ी सफलता है. आपकी सफलता से बेटियों को प्रेरणा मिलेगी. इस दौरान क्रांति ने भी जिले की बेटियों को खेल के प्रति प्रेरित करने की इच्छा जताई. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नमः शिवाय अरजरिया, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम बड़ामलहरा आयुष जैन, सीएसपी श्री अरुण कुमार सोनी उपस्थित रहे.

क्रांति गौड़ ने मीडिया से की बातचीत
मीडिया से बातचीत के दौरान क्रांति गौड़ ने कहा कि विश्व कप जीतना हमारे और पूरे देश के लिए गर्व का पल था. हमें खुद से ज्यादा देश के लिए जीतना था. मैंने अपने परिवार और बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है, जिसकी मुझे खुशी है.

फूलों से सजाया गया पूरा गांव 
महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता क्रांति गौड़ का गृहग्राम घुवारा (छतरपुर) आज त्योहार की तरह सजाया गया. परिवार और ग्रामीणों ने उनके स्वागत के लिए पूरा घर फूलों से सजाया. क्रांति के गांव पहुंचते  ही तुलादान की परंपरा निभाई  गई और भव्य जुलूस निकाला गया.

बता दें, भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित समारोह में क्रांति गौड़ से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर में एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

क्रांति के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा गांव, छतरपुर तक फूलों की बरसात, देखें



Source link