SKY ने ओवरसीज में बजाया अपनी कप्तानी का डंका, धोनी-कोहली के क्लब में एंट्री

SKY ने ओवरसीज में बजाया अपनी कप्तानी का डंका, धोनी-कोहली के क्लब में एंट्री


Last Updated:

Suryakumar Yadav joins dhoni-kohli club: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर मेजबान टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने के साथ सूर्यकुमार ने एमएस धोनी और विराट कोहली की खास क्लब में जगह बना ली है.

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतते ही कोहली और धोनी के क्लब में पहुंच गए.

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतकर एमएस धोनी और विराट कोहली की खास क्लब में धांसू एंट्री मारी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीती. पांचवां और आखिरी मैच बेनतीजा रहा. बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. सीरीज का पहला टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. उसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे भारतीय कप्तान बन गए है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में साल 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी जबकि 2016 में भारत ने धोनी की अगुआई में तीन मैचों की सीरीज में कंगारुओं को 3-0 से हराया था. साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की सीरीज 1-1से बराबर की वहीं 2020 में भारत ने विराट के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. वहीं सूर्या ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतते ही कोहली और धोनी के क्लब में पहुंच गए.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी का डंका विदेश में बज रहा है. सूर्या ने अपनी कप्तानी में भारत को पिछले साल 2024 में साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की सीरीज 3-1 जीता था. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.

पांचवें टी20 मैच में जब बारिश ने खलल डाला उस समय भारत 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 52 रन बना लिए थे. इसके बाद लगातार बारिश वहां होती रही जिसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया. ब्रिस्बेन में लगातार बारिश के कारण भारतीय पारी को फिर से शुरू नहीं किया जा सका और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. भारतीय टीम ने अंतिम मैच में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

SKY ने ओवरसीज में बजाया अपनी कप्तानी का डंका, धोनी-कोहली के क्लब में एंट्री



Source link