साउथ की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नयनतारा और लीला ने रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
.
अभिनेत्रियों ने गर्भगृह की देहरी से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन लाभ प्राप्त किए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूजन भी किया, जिसे पुजारी आकाश गुरु और आदेश गुरु ने संपन्न कराया।
दर्शन के बाद, श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने अभिनेत्री नयनतारा और लीला का सम्मान किया। उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट किया गया।
महाकाल दर्शन के उपरांत, नयनतारा और लीला अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्री चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन किए।
मंदिर परिसर में चल रहे एक विवाह समारोह के दौरान अभिनेत्री नयनतारा ने वर-वधू को शुभकामनाएं भी दीं। चिंतामन गणेश मंदिर समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने भी अभिनेत्रियों का सम्मान किया।

विवाह समारोह में नयनतारा ने वर-वधू को शुभकामनाएं दीं।
