Last Updated:
T20 World Cup 2026 Semi final venue: आईसीसी टी20 विश्व कप 2025 सेमीफाइनल मुकाबले के लिए स्टेडियम के नाम शॉर्टलिस्ट हो गए हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम में विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल फरवरी- मार्च में होगा. इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं. विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत के दो स्टेडियम को चुना गया है जिसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम शामिल है. बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए आईसीसी ने आठ स्थानों पर अपनी मुहर लगा दी है.
भारत के पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई के अलावा अहमदाबाद और कोलकाता जबकि श्रीलंका के तीन स्थानों कोलंबो में दो स्टेडियम और कैंडी में एक स्टेडियम को अंतिम रूप दिया गया है. लेकिन फाइनल के स्थान पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. यह फाइनल में पहुंचने वाली टीमों और उससे भी अहम पाकिस्तान के होने पर निर्भर करेगा.
टी20 विश्व कप का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होगा.
तब भारत को फाइनल में श्रीलंका में खेलना पड़ सकता है
सेमीफाइनल की बात करें तो अगर श्रीलंका या पाकिस्तान अंतिम चार में पहुंचते हैं, तो वह मैच कोलंबो में खेला जाएगा. अगर कोई भी अंतिम चार में नहीं पहुंचता है, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में खेले जाएंगे. अगर पाकिस्तान उस स्तर तक पहुंचता है, तो फाइनल कोलंबो में ही खेला जाएगा. इन पहलुओं पर आखिरी निर्णय अभी लिया गया है.
20 टीमों का यह टूर्नामेंट होगा
17 अक्टूबर को जारी आईसीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, 20 टीमों का यह टूर्नामेंट 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट के समान प्रारूप में खेला जाएगा. जिसमें टीमों को पांच-पांच टीमों के चार अलग-अलग समूहों में रखा जाएगा. टेस्ट खेलने वाले सभी 13 देशों, कनाडा, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, ओमान और नामीबिया को छोड़कर, इस महीने भर चलने वाले आयोजन के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. यूरोपीय टीम इटली इस वैश्विक चैंपियनशिप में पदार्पण करेगी.
ग्रुप स्टेज के बाद सुपर आठ चरण होगा
ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ चरण होगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें शामिल होंगी. आईसीसी ने कहा, ‘सुपर आठ में चार टीमों के दो ग्रुप होंगे. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.’ भारत विश्व कप का गत विजेता है, जिसने जून 2024 में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह खिताब जीता था. आईसीसी द्वारा कुछ दिनों में ग्रुपों के साथ कार्यक्रम जारी करने की उम्मीद है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें