इंदौर में 3 इंजीनियरिंग छात्रों को रौंदने का VIDEO: 8 घंटे पहले उठाई गई नई स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर; दो की मौत, एक गंभीर – Indore News

इंदौर में 3 इंजीनियरिंग छात्रों को रौंदने का VIDEO:  8 घंटे पहले उठाई गई नई स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर; दो की मौत, एक गंभीर – Indore News


इंदौर के लसूडिया में लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुए भीषण हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक से जा रहे तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों युवक काफी दूर फेंके गए। हादसे में खंडवा निवा

.

लसूडिया पुलिस के मुताबिक, घटना नक्षत्र चौराहे के पास की है। यहां करीब 100 की रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक नंबर MP09 QZ 0714 को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक गाड़ी में ही फंस गई। इस हादसे में कृष्णपाल सिंह तनवर और आयुष राठौर, निवासी मूंदी, की मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त श्रेयांश घायल हो गया।

प्रेस्टीज कॉलेज के छात्र थे तीनों, एक के पिता पार्षद

आयुष राठौर (20) मूल रूप से मूंदी का रहने वाला था। उसके पिता मूंदी में पार्षद हैं। वह प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। दूसरा मृतक कृष्णपाल सिंह तनवर (20) मूल रूप से छगांव (खंडवा जिला) का था और प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, घायल श्रेयांश राठौर भी मूंदी का रहने वाला है। वह प्रेस्टीज कॉलेज में लॉ के प्रथम वर्ष का छात्र है। श्रेयांश, आयुष का भाई है।

8 घंटे पहले उठाई थी नई स्कॉर्पियो

पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को आरोपियों ने 8 घंटे पहले ही उठाया था। मंदिर में पूजा कराने के बाद वे पार्टी मनाने निकले थे। इस दौरान रात में तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए उन्होंने बाइक सवार तीनों स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों की मौत हो गई है।

100 की स्पीड से आई स्कॉर्पियो, फंसे युवक

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो नक्षत्र चौराहे से तकरीबन 100 की स्पीड से आ रही थी। इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने बने डिवाइडर के कट से बाइक सवार तीनों युवक निकले, जिनको कार ने जोरदार टक्कर मारी। बाइक (MP 09 QZ 0714) डिवाइडर में फंस गई, जबकि युवक घिसटते हुए आगे फिका गए।

आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे शव

हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक कृष्ण पाल और आयुष के शव अस्पताल के ठीक सामने सड़क पर पड़े रहे। बाद में टीआई केके शर्मा के साथ एडीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी हिमानी मिश्रा मौके पर पहुंची, तब जाकर अस्पताल प्रबंधन बाहर आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

बाइक को स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी और रौंदते चली गई।

बाइक को स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी और रौंदते चली गई।

बाइक सवार दूर जाकर फिकाए, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई।

बाइक सवार दूर जाकर फिकाए, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई।

हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।



Source link