Last Updated:
Rabi Season Dhan Kheti: रबी सीजन में धान खेती कर सकते हैं या नहीं? अगर ये सवाल आपके मन में भी है तो इसका जवाब हां है. लेकिन, एक्सपर्ट ने इसके कुछ तरीकों का जिक्र किया है, जिससे किसान खरीफ सीजन की तुलना में धान खेती से ज्यादा फायदा कमा सकते हैं. जानें सब…
Agri Tips: मध्य प्रदेश में बालाघाट एक ऐसा जिला है, जहां पर धान की फसल साल में दो बार होती है. बीते कुछ सालों से इसका प्रचलन काफी बढ़ा है. जिले में रबी में धान का रकबा करीब 46 हजार एकड़ है. लेकिन, प्रशासन ने किसानों से अपील की कि खराब नहरें, जल संकट के चलते रबी सीजन में किसान भाई धान की खेती न करें. लेकिन, कुछ किसान ऐसे हैं जिनकी धान की खेती करना मजबूरी बन जाती है. ऐसे में लोकल 18 ने कृषि उपसंचालक फूल सिंह मालवीय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि किन किसानों को रबी में धान की खेती करनी चाहिए.
नहर किनारे खेतों में करें धान की खेती
बालाघाट कृषि उपसंचालक फूल सिंह मालवीय ने बताया कि बालाघाट में पानी की समस्या हो रही है. ऐसे में ज्यादातर किसानों को धान की खेती न करने की सलाह दी है. लेकिन, कुछ किसान हैं, जो खेती कर सकते हैं. दरअसल, नहर किनारे की खेती में दूसरे फसलों का होना मुश्किल हो सकता है. दरअसल, ज्यादा पानी से चने सहित दूसरी फसलें खराब हो सकती हैं. वहीं, धान की खेती में ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. ऐसे में नहर से पानी भी गुजरता है, तो जमीन अपने आप भीग जाती है. ऐसे में नहर किनारे की जमीन पर रबी सीजन में भी धान की खेती कर सकते हैं.
अरहर वाली जमीन भी करें खेती
किसान भाई अगर खरीफ की खेती के समय अरहर की खेती करते हैं, तो आप रबी में धान लगा सकते हैं. दरअसल, अरहर गहरी जड़ वाली फसल है. धान उथली जड़ वाली. ऐसे में धान लगाने से फसल चक्र के मुताबिक धान की खेती कर सकते हैं. इससे न सिर्फ भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है, बल्कि फसलों की उपज भी बढ़ सकती है.
रबी सीजन में ज्यादा उत्पादन
खरीफ के मुकाबले धान की खेती में रबी में ज्यादा उत्पादन मिलता है. दरअसल, खरीफ में ज्यादा रोग और कीट लगने की आशंका रहती है, लेकिन रबी में कीट और रोग के तत्व कम रहते हैं. ऐसे में कीटनाशक और रसायन के छिड़काव में लागत कम हो जाती है. उत्पादन भी ज्यादा होता है. ऐसे में किसान भाई रबी में धान लगाना पसंद करते हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें