दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर झाबुआ के तीन मजदूरों की मौत: एक घायल, जाली लगा रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला – Jhabua News

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर झाबुआ के तीन मजदूरों की मौत:  एक घायल, जाली लगा रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला – Jhabua News


बड़ौदा गुजरात के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में झाबुआ जिले के तीन मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।

.

हादसा शनिवार शाम को हुआ। जानकारी के अनुसार, पेटलावद थाना क्षेत्र के रत्नाली गांव के लगभग 15 मजदूर एक्सप्रेसवे पर जाली लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर मजदूरों से जा टकराया।

घटनास्थल की तस्वीर।

इस सड़क हादसे में मोवान पिता भिंडु मुनिया, जानू पिता कोदर भूरिया और बलसिंह पिता मकना गेहलोद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिवा पिता बालू भूरिया गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हादसे की सूचना आज सुबह झाबुआ पहुंची। इसके बाद सभी मृतकों के शव गांव लाए गए हैं।

आज सुबह सभी के शव को गांव लाया गया।

आज सुबह सभी के शव को गांव लाया गया।



Source link