कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मिशन चौक में रविवार को कथित धर्म परिवर्तन की गतिविधियों के संदेह पर विवाद हो गया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक ईसाई परिवार के घर पर दबिश दी, जहां प्रार्थना के लिए कई लोग एकत्रित थे।
.
कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच
जानकारी के अनुसार, यह घटना कैमोर निवासी अरविंद पीटर के मकान में हुई। यहां ज्ञानेंद्र दास नामक व्यक्ति की ओर से प्रार्थना कराई जा रही थी। लगभग 25 से 28 लोग एकत्रित हुए थे।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हिंदू समाज के गरीब परिवारों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मौजूद लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी।
लोग बोले-अपनी मर्जी से कर रहे हैं प्रार्थना
पुलिस ने मौके पर मौजूद ज्ञानेंद्र दास और अन्य लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे अपनी स्वेच्छा से यहां प्रार्थना करने के लिए एकत्रित हुए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर की गई पूछताछ में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है।
पुलिस ने बताया कि मामला संवेदनशील होने के कारण इसके हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है। मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं और अन्य तथ्यों की पड़ताल जारी है।