सूरतकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने फर्स्ट क्लास में सबसे तेज फिफ्टी लगा दी हैं। वे फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के इतिहास में लगातार छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ने हासिल की थी।
आकाश ने यह कारनामा रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सूरत में किया। उन्होंने मेघालय की पारी के 126वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर लिमार डाबी की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़े।
आकाश ने लगातार 8 सिक्स लगाए रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के इस मुकाबले में आकाश आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत एक डॉट और दो सिंगल से की, लेकिन इसके बाद अगली आठ गेंदों पर लगातार आठ छक्के लगा दिए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
इससे पहले सबसे तेज फर्स्ट-क्लास अर्धशतक का रिकॉर्ड इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम लीसेस्टरशायर के वेन नाइट के नाम था, जिन्होंने 2012 में 12 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका के क्लाइव इनमैन ने 1965 में 13 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।
हालांकि समय के लिहाज से वे सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। आकाश ने 9 मिनट में यह अर्धशतक बनाया, जबकि इनमैन ने सिर्फ 8 मिनट में 50 रन पूरे किए थे।

6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी आकाश फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 6 बॉल पर 6 सिक्स लगाने वाले तीसरे ही प्लेयर बने। सबसे पहले गैरी सोबर्स ने 1968 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह छक्के मारे थे। उन्होंने यह कारनामा ग्लैमरगन और नॉटिंघमशायर के बीच मैच में मैल्कम नैश के एक ओवर में किया था। फिर 1984-85 में रवि शास्त्री ने यह कारनामा किया।
50 रन बनाकर नाबाद लौटे आकाश कुमार ने 14 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए। मेघालय ने पहली पारी 628/6 पारी घोषित की। आकाश कुमार ने 14 बॉल पर लगातार 8 छक्कों के सहारे नाबाद 50 रनों की पारी खेली।
2019 से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं 25 साल के आकाश कुमार 2019 से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने 30 मैचों में 503 रन बनाए हैं और उनका औसत 14.37 रहा है।
स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे 2007 के टी-20 वर्ल्ड में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के जड़ें थे।
