शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में रविवार को करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें रोनक इलेवन ने मिक्स इलेवन जबलपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
.
विजेता टीम रोनक इलेवन को 5 लाख रुपये नकद और एक शील्ड प्रदान की गई। उपविजेता रही मिक्स इलेवन जबलपुर को 2.5 लाख रुपये नकद और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिक्स इलेवन जबलपुर ने 12 ओवर में 139 रन बनाए। जवाब में रोनक इलेवन के बल्लेबाज नासिर अली ने 24 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को 15 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नासिर अली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्हें 41,000 रुपये नकद और एक शील्ड प्रदान की गई। रोनक इलेवन के ऋषि पंडित को बेस्ट बैटर और शिवान्या इलेवन जबलपुर के रोशन कुमार को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला।
फाइनल मैच में पूर्व कैबिनेट मंत्री के.पी. सिंह कक्काजू मुख्य अतिथि और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल में अनुशासन व टीम भावना के महत्व पर जोर दिया।
टूर्नामेंट का आयोजन रवि प्रताप सिंह चौहान और मनु प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ। इसमें कामेश शिवहरे, बॉबी राजा, राज्य आनंद संस्थान तथा समिति सदस्यों ब्रजेश सिंह तोमर, शिवा पारमार, अवध चौहान, साकेत पुरोहित, शिवा धाकड़, साबिर खान, राघवेन्द्र सिंह चौहान और शिवा बुंदेला का विशेष योगदान रहा।
फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पोलो ग्राउंड पहुंचे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।


