हर 1 रन के बदले मिले 1 लाख रुपये …ऋचा घोष वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुई मालामाल

हर 1 रन के बदले मिले 1 लाख रुपये …ऋचा घोष वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुई मालामाल


Last Updated:

Richa Ghosh awarded Rs 34 lakh: भारत के लिए महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही विकेटकीपर ऋचा घोष को ईडन गार्डन्स में सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी और ममता बनर्जी की मौजूदगी में बंगा भूषण से सम्मानित किया गया. उनको डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बनाया गया और 34 लाख रुपये भी दिए गए.

हर 1 रन के बदले मिले 1 लाख रुपये …ऋचा घोष वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुई मालामाल

नई दिल्ली. बंगाल की पहली विश्व कप विजेता क्रिकेटर ऋचा घोष को शनिवार को ईडन गार्डन्स में कई सम्मान मिले. भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम योगदान दिया जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से उनको सम्मानित किया गया. ऋचा घोष ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 रन बनाए थे जबकि फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 34 रन की अहम पारी खेल स्कोर 298 रन तक पहुंचाया था. फाइनल में खेली गई इस पारी के हर एक रन के लिए उनको एक लाख रुपये का इनाम मिला.

इस समारोह में क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुए.
सिलीगुड़ी की 22 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज को बंगा भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त किया गया. पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें एक सोने की चेन भी भेंट की.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने उन्हें 34 लाख रुपये का पुरस्कार दिया, जो फाइनल मैच में उनके द्वारा बनाए गए प्रत्येक रन के लिए 1 लाख रुपये के हिसाब से था.

गांगुली ने कहा, “विश्व कप जीत एक विशेष, विशेष जीत है और केवल ऋचा ही हमें बता सकती है कि वह कैसा महसूस होता है. आपका करियर अभी शुरू हुआ है. अगले चार से छह साल में महिला क्रिकेट में भारी वृद्धि होगी और अधिक अवसर मिलेंगे. मुझे उम्मीद है कि आप उनका पूरा लाभ उठाएंगी और एक दिन, झूलन की तरह, हम यहां खड़े होकर कहेंगे, ‘ऋचा — भारत की कप्तान’. आप सिर्फ 22 साल की हैं… आपके पास समय है. सभी आशीर्वाद और हार्दिक बधाई.”

भारत की जीत में ऋचा का योगदान महत्वपूर्ण था. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए, उन्होंने 24 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ. भारत ने 298 रन पर 7 विकेट बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका केवल 246 रन ही बना सका.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

हर 1 रन के बदले मिले 1 लाख रुपये …ऋचा घोष वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुई मालामाल



Source link