6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6…बल्ला है या हथौड़ा, आकाश ने लगातार 8 छक्के जड़े

6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6…बल्ला है या हथौड़ा, आकाश ने लगातार 8 छक्के जड़े


Last Updated:

Akash Kumar smashes 8 sixes in a row: मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ओवर में छह छक्के जड़कर दिग्गज रवि शास्त्री के क्लब में एंट्री मारी. आकाश फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने लगातार 8 गेंदों पर आठ छक्के जड़ दिए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.

आकाश चौधरी ने आठ गेंदों पर लगातार 8 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया.

नई दिल्ली. आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास रच दिया. आकाश प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया.आकाश मेघालय की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. मेघालय की टीम रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के सामने है. आकाश ओवरऑल 8 गेंदों पर लगातार आठ छक्के जड़कर क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.

आकाश कुमार (Akash Kumar) ने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में मेघालय के प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सूरत में हासिल की. ​​उन्होंने मेघालय की पारी के 126वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर लिमर डाबी की गेंदों पर छह छक्के जड़े और वह खास क्लब में शामिल हो गए. इस खास क्लब में इससे पहले सिर्फ रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ही शामिल थे. दक्षिण अफ्रीका के माइक प्रॉक्टर ने भी लगातार छह छक्के लगाए हैं लेकिन उन्होंने ये छक्के दो ओवरों में जड़े.





Source link