Business Idea: सर्दियों में खूब चलेगा ये बिजनेस, कम लागत में शुरू करें काम, होगी तगड़ी कमाई! जानें

Business Idea: सर्दियों में खूब चलेगा ये बिजनेस, कम लागत में शुरू करें काम, होगी तगड़ी कमाई! जानें


X

सर्दियों में खूब चलेगा ये बिजनेस, कम लागत में शुरू करें काम, होगी तगड़ी कमाई..

 

arw img

Winter Business Idea: आप सर्दियों के लिए बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. हम बात कर रहे हैं रजाई और कंबल के बिजनेस की. इस मौसम में लोग न केवल घरों के लिए रजाई, कंबल, गद्दे आदि खरीदते हैं, बल्कि कई लोग तो ऐसे होते हैं जो ढेर सारे कंबल खरीद कर एनजीओ या सड़क पर रह रहे लोगों को बांटते भी हैं. यह बिजनेस आप सीजनल बिजनेस के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होगी और मुनाफा भी बड़ा होगा. क्योंकि, सर्दियों में कंबल-रजाई की डिमांड भी हाई होती है. रीवा में जयपुरी कंबल और रजाई का 12 वर्षों से व्यापार करने वाले सुभाष बताते हैं कि कंबल का बिजनेस 50,000 रुपए से शुरू किया था. अब हर सीजन में 20 से 25 लाख रुपए लगाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

सर्दियों में खूब चलेगा ये बिजनेस, कम लागत में शुरू करें काम, होगी तगड़ी कमाई..



Source link